September 18, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

हजारा टोंगिया के ग्रामीणों ने उत्तराखंड मुख्यमंत्री के नाम पत्र शोशल मीडिया पर डालकर जाने क्या अपील की है।


बुग्गावाला/हरिद्वार
संदीप सिंह राठौड़।
मोहबब्त चौधरी।।
राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के अंदर वर्षो से बसे गांव हजारा टोंगिया के ग्रामीणों ने उत्तराखंड मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र शोशल मीडिया पर अपडेट कर बताया कि पार्क के धोलखण्ड रेंज कि सन 1930 से सीमा के अंदर बसा हुआ है।पत्र में बताया कि हजारा टोंगिया कि विस्थापना की प्रक्रिया लम्बे समय से अटकी हुई है।विभाग व शासन स्तर से विस्थापना सम्बन्ध में कोई कार्यवाही नही कर रहा है।जिस कारण ग्रामीण मूलभूत योजनाओं से वंचित हैं।जबकि शासन द्वारा राज्य में राजस्व ग्राम वासियो को शौचालय बिजली पानी अस्पताल शिक्षा व रोजगार दिया जा रहा है।जबकि हमारा ग्राम उन सभी योजनाओं से वंचित हैं।
ग्रामीण किरनपाल ने बताया कि राजस्व ग्राम के जो भी सरकार की योजनाएं है हम उससे देश आजाद होने से आज तक वंचित चले आ रहे हैं।न ही हमारे गांव में सड़क है न बिजली है न ही इंद्राआवास अन्य कोई सरकारी योजनाए नही है।
आज भी सभी लोग मिट्टी व घ्रास फुस के बने घरो में रह रहे है।उन्होंने बताया कि पिछली सरकार में मौजूदा विधायक हमारे गांव में बिजली भिजवाने का वायदा कर के गए थे। जिसमे हमारे बिजली कनेक्शन के लिए कागजाद भी जमा कराए थे लेकिन आज तक कोई व्यवस्था नही कराई गई है।
पीड़ित ग्रामीणों ने पत्र के माध्यम से बताया कि जंगली जानवरों से हमेशा खतरा बना रहता है जिससे बच्चो को अकेला छोड़कर कंही नही जा सकते हैं।
पत्र के आखिर सब्दो में ग्रामीणों ने उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से समस्याओं का समाधान करने की अपील की है।


प्रमुख खबरे