बुग्गावाला/हरिद्वार
संदीप सिंह राठौड़।
मोहबब्त चौधरी।।
सामाजिक वानिकी के खानपुर रेंज में जंगली जानवर भीषण गर्मी में पानी से प्यास के लिए गांव गांव तक भटक रहे हैं।
उधर वन विभाग की ओर से लाखो करोड़ो रुपये लगाकर वाटर हॉल बनाए हुए हैं लेकिन विभाग की ओर से इन वाटर हॉल में पानी की कोई व्यवस्था नही कराई जा रही है।मीडिया के सर्वे में वाटर हॉल सूखे पड़े हुए हैं।जिससे जंगली जानवर प्यासे भटक रहे हैं।
उधर शिकारियों ने जंगली जानवरों को अपना शिकार बनाने में कोई कसर नही छोड़ रखी है।
आए दिन शिकारी शिकार करने में अपनी ताक में लगे रहते हैं।
इस बाबत डीएफओ दीपक सिंह का कहना है विभागीय अधिकारियो को निर्देशित कर दिए गये की सभी अपने क्षेत्र में सभी वॉटर हॉल का निरक्षण कर तत्काल पानी की व्यवस्था की जाएगी।साथ ही जंगली जानवरों के शिकार करने वाले शिकारियों पर शिकंजा कस कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।