September 21, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

गेंहू काटने को नही मिल रहे मजदूर, किसान परेशान।


बुग्गावाला/हरिद्वार
संदीप सिंह राठौड़।
मोहबब्त चौधरी।।
क्षेत्र में रवि की फसल तैयार हो चुकी है लेकिन खेत मे कटाई करने वाले मजदूर नही मिलने से किसान परेशान हो रहे हैं।किसानों का कहना है कि एक बीघा में 2 से 3कुंतल गेंहू पैदा हो पाता है जिससे मजदूर को भी बहुत कम मजदूरी पड़ने से मजदूर गेंहू काटने से मना कर देते हैं।जिससे मजदूर नगद (पैसों )मजदूरी करने में खुश रहता है।
किसान सुरेंद्र सिंह,राजकिशोर सिंह,विक्रम सिंह आदि का कहना है कि सरकार को मनरेगा के तहत किसानों की मदद करनी चाहिए जिससे किसान गेंहू की कटाई कर सके ।बढ़ती महगाई में हालात इतने खराब हो गए ह कि जितनी लागत फसल को तैयार करने में किसान लगा रहा है उतना अन्न पैदा भी नही हो पा रहा है।जिससे किसान मायूस है।अगर ऐसा ही चलता रहा तो किसान बेबस होकर आत्म हत्या करने में विवश हो जाएगा।
घाड़ क्षेत्र के किसानों का कहना है कि राज्य सरकार किसानों के हित में योगदान करे जिससे किसान अपने नुकसान की भरपाई कर सके।


प्रमुख खबरे