चूड़ामणि देवी मंदिर में उमड़ी श्रदालुओं की भीड़
– माता को भोग लगाकर खोले व्रत
चुड़ियाला। चुड़ियाला स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ मां चूड़ामणि देवी मंदिर में दुर्गा अष्टमी पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। क्षेत्र के साथ ही विभिन्न प्रदेशों से आए श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन करने के साथ ही पूजा अर्चना कर अपने 9 दिन तक चले आ रहे व्रतों को खोला। इसके साथ ही श्रद्धालुओं की ओर से भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया।
मंदिर समिति के लोगों की ओर से भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यवस्था के लिए बेहतर इंतजाम किए गए। लंबी श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए लाइन की व्यवस्था की गई। मंदिर के पुजारी पंडित अनिरुद्ध शर्मा ने बताया कि मंदिर में शनिवार के साथ ही रविवर को रामनवमी के दिन भी श्राद्धलु मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पहंचेंगे। उन्होन बताया कि श्राद्धलु मंदिर में आकार माता रानी को हलवा पुरी का भोग लगाते हैं। इसके बाद श्रद्धालुओं ने अपने व्रत खोलें। श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाने के साथ ही अपनी मन्नते भी मांगी। मंदिर में मेले का आयोजन भी किया गया। जिसमें बच्चे ने चाट, पकौडी का लुफ्त उठाया। वहीं बच्चों की ओर से खेल खिलौने भी खरीदे गए। चुड़ियाला के आयुष त्यागी, हंशी त्यागी, कृष्णा त्यागी ने बताया कि 2 साल के कोरोना काल के बाद किसी मेले का आयोजन हुआ है। जिसमें उन्हें लंबे समय बाद मेले को देखने का अवसर मिला है। इसलिए उन्होंने मंदिर में लगे मेले में खूब आनंद उठाया दोस्तों के साथ जमकर खिलौने खरीदे। मंदिर की व्यवस्था बनाने में कुलदीप त्यागी राजेश त्यागी अंशुल त्यागी आदि रहे।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।