September 15, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

घाड़ क्षेत्र के दर्जनों गाँव मे भीषण गर्मी में पानी किल्लत होनी शुरू हो गई है।पेयजल के अधिकारी ने कहा कराए जाएंगे तत्काल नलकूप


बुग्गावाला/हरिद्वार
संदीप सिंहः राठौड़।
मोहबब्त चौधरी।
घाड़ क्षेत्र के दर्जनों गाँव मे भीषण गर्मी में पानी किल्लत होनी शुरू हो गई है।नलकूप
बुध्वाशहीद,लालवाला मजबता,बुग्गावाला, हरिपुर टोंगिया सहित आदि गांव में हैडपंप पानी से सुखे पड़े हैं।जिससे ग्रामीणों को पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि कोई भी जनप्रतिनिधि व क्षेत्रीय विधायक,अधिकारी कोई भी नलकूपो की व्यवस्था सुचारू नही करा रहे हैं।
जिससे लोगो को दिक्कते हो रही है।उधर लालवाला मजबता,बन्दरजुड़ आदि गांव में करोड़ो रूपये की कीमत से बने पानी के टैंक बन्द पड़े हैं।जंहा आज भी लोग छोटे नलो का पानी पीने को मजबूर हो रहे हैं।जिससे बीमारियों को दावत दे रहे हैं।
लोगो का आरोप है कि अगर क्षेत्र के हैडपम्प चालू नही कराए गए तो प्रदर्शन किया जाएगा।
उधर पेयजल विभाग के जेई मंगल सिंह नेगी का कहना है तत्काल नलकुपो को रिपेयर कराया जाएगा।


प्रमुख खबरे