September 20, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

थाना क्षेत्र बुग्गावाला के राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क स्थित हजारा टोंगिया गांव के पास एक वन गुर्जर के डेरे में सन्दिग्ध परिस्थितियों में आग लगने कपड़ो तक जलकर राख हो गया।


बुग्गावाला/हरिद्वार
संदीप सिंह राठौड़
मोहबब्त चौधरी।।
थाना क्षेत्र बुग्गावाला के राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क स्थित हजारा टोंगिया गांव के पास एक वन गुर्जर के डेरे में सन्दिग्ध परिस्थितियों में आग लगने कपड़ो तक जलकर राख हो गया।आग की लपटों को देख आस पास के लोगो ने आग पर काबू पाने की कोशिश की है।लेकिन आग का विकराल रूप धारण करने से सब खत्म हो गया।https://youtube.com/watch?v=Lb74X545s2k&feature=share
सोमवार की देर शाम रोजा अफ्तारी के समय सन्दिग्ध परिस्थियों में वन गुर्जर निक्कू मोरनी खाला स्थित डेरे में आग लग लगने से डरे में रखा नगदी से लेकर बेशकीमती सामान जलकर राख हो गया।चीख पुखार सुनकर आस पास के लोगो ने आग पर काबू करने की कोशिश की लेकिन आग की लपटो के आगे किसी की नही चल पाई।जिसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई लेकिन दमकल की मशीन समय रहते नही पहुँच पाई।जिससे रुपयों से लेकर सभी सामान जलकर राख हो गया।
पीड़ित निक्कू ने इंडिया टाइम टीवी को बताया कि सन्दिग्ध परिस्थितियों में आग लगी जिससे आधा दर्जन छप्परो में आग लगने से डेरे में रखा रुपयों से लेकर सब सामान जलकर राख हो गया।बच्चो से लेकर बुजुर्ग माता तक सब सदमे में है।
जिससे क्षेत्र में आग लगने का विषय चर्चा में बना हुआ है।

शोशल मीडिया पर वीडियो वायरल।


प्रमुख खबरे