बुग्गावाला/हरिद्वार
संदीप सिंह राठौड़।
मोहबब्त चौधरी।।
बिहारीगढ़ रोशनाबाद मार्ग पर बुग्गावाला से मजाहिदपुर सतिवाला तक लगभग 5किलोमीटर लम्बा मार्ग का पिछले कुछ माह पूर्व सड़क का सुद्दीकरण कराया गया था।लेकिन सड़क महज 2से3माह में टूटकर बिखर गई।जिससे लोगो को चलने में भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।जगह जगह दो दो फिट गहरे गड्ढो में सड़क तब्दील हो गई है।आए दिन लोग चोटिल भी हो रहे हैं।लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से लेकर कोई भी जनप्रतिधि इस ओर ध्यान नही दे रहा है।
जबकि बिहारीगढ़ रोशनाबाद मार्ग सेकड़ो गांव को इस मुख्य सड़क से हरिद्वार देहरादून रुड़की सिडकुल आदि स्थानों को जोड़ता है।
सड़क टूटकर बिखरने पर आए दिन लोगो को भारी दिक्कते हो रही है।लेकिन कोई सुध तक नही लेने को तैयार नही है।
ग्रामीणों का आरोप है कि हरिद्वार देवनगरी में जो हरियाणा पंजाब राजस्थान आदि राज्यो के लोग बिहारीगढ़ से रोशनाबाद मार्ग से होकर हरिद्वार देवनगरी जाते हैं लेकिन सड़क की बद्दतर हालत देख यात्री भी सड़क देख हालत खराब हो जाती है लेकिन कोई भी ध्यान देने को तैयार नही है।
जल्दी ही सड़क का नवनिर्माण कार्य नही कराया गया तो जनप्रतिनिधियों के साथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।