बुग्गावाला/हरिद्वार
संदीप सिंह राठौड़।
मोहबब्त चौधरी।।
घाड़ क्षेत्र के लालवाला मजबता उर्फ कुड़कावाला स्थित गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार मे बड़े हर्षोल्लास से छठा समागम मनाया गया है।जिसमे देहरादून, रुड़की,बुग्गावाला, टिहरा डालुवाला कुरड़ीखेड़ा आदि स्थानों से पहुंचकर संगत ने गुरबाणी का आनंद लिया ।
वहीं अलग अलग शहरों से पहुंचकर कीर्तनियो ने संगत को कीर्तन से निहाल किया है।
गुरु नानक दरबार की कमेटी ने बताया कि बाबा लक्खी शाह बंजारा के सेवा भाव को समर्पित वार्षिक समागम मनाया गया है।
कीर्तन की समाप्ति के बाद गुरुघर में अटूट लंगर बरताया गया है।
उधर गुरु नानक दरबार की कमेटी ने संगत से गुरु घर के निर्माण कार्य मे सहयोग करने की अपील भी की है।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।