बुग्गावाला।
एसडीएम ने लाम ग्रंट गांव के पास नदी में छापा मार कर अवेध खनन कर रहे कुछ ट्रेक्टर को पकडा है।जिन्हें सीज कर भगवानपुर थाने में खड़े कर दिए है।
भगवानपुर उप जिलाधिकारी को पिछले कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी,कि मजाहिदपुर लाम ग्रंट दादूबास लालवाला गांव के पास नदियों में बेरोकटोक अवैध खनन हो रहा है।जबकि पूरे जिले में इन दिनों खनन पर पूर्णतय पाबन्दी लगी हुई है,लेकिन इन गांव के पास नदी में खनन माफिया चोरी से अवैध खनन सामग्री निकालकर दर्जनों ट्रक्टरों में भरकर कलियर भगवानपुर रुड़की लेकर महंगे दामो में बेचते है।
जिसकी शिकायत पर शुक्रवार की शाम के समय एसडीएम ने तीन ट्रेक्टरों को पकड़कर कार्यवाही की है।इस कार्यवाई से खनन माफियो में हड़कम्प मच गया है।कुछ खनन माफिया नदी से अपने ट्रेक्टरों ट्रालियों को खेतों के रास्ते से भाग निकले है।
भगवानपुर उपजिलाधिकारी ब्रजेश तिवारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी।सूचना पर उन्होंने तीन ट्रेक्टरों को पकड़ कर सीज कर दिया है।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।