बुग्गावाला।
सामाजिक वानिकी खानपुर रेंज स्थित कुड़कावाला गांव से सटे जंगल किनारे गन्ने के खेत में दर्जनों हाथियों के झुंड खड़ी फसल में खूब उत्पात मचाया। कई घंटे तक किसानों के शोर-शराबा करने पर हाथियों को किसी तरह जंगल की ओर दौड़ाया। किसानों की सूचना पुर खानपुर रेंज के रेंजर ने वन विभाग के कर्मचारियों को मौके पर भेजकर किसानों के साथ दौड़ाने में सहयोग किया।
किसानों ने बताया कि हाथियों का झुंड इतना खुखार कि हमला करने पर उतारू हो जाते है।
इस बाबत खानपुर राम सिंह बताया कि गन्ने की फसल का जो भी नुकसान हुआ है। उसकी जांच पड़ताल कर रिपोर्ट तैयार कर विभाग को भेजे जाएगी।जिसका मुआवजा किसानों को दिलाया जाएगा।।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।