September 22, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

गांव में घुसकर खूंखार हाथी ने गाय को पटक पटक कर मारा।ग्रामीणों के शोर शराबा करने पर हाथी बामुस्किल जंगल में भगाया।


संदीप सिंह राठौड़।।
मोहब्बत चौधरी।।
बुग्गावाला/हरिद्वार।
घाड़ क्षेत्र के कुड़कावाला गांव में देर रात खूंखार हाथी ने गांव में घुसकर एक गाय पर हमला बोल दिया जिसे पटक पटक कर मार दिया।
ग्रामीणों के जागने पर हाथी को शोर शराबा कर गांव से बाहर भगाया।सूचना पर बुधवार की सुबह वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निरक्षण कर मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
हाथियों का आतंक हो रखा है।
आपको बताया दे इन दिनों कुड़कवाला, बंदरजुड,मजाहिदपुर सतीवाला,बुग्गावाला,हरिपुर, बादी वाला दर्जनों गांव की गन्ना,धान आदि फसलों को तभा कर दिया है।


ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों पर गस्त ना करने आरोप लगाया है।अगर हाथियों आतंक ऐसा ही रहा तो वन विभाग के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
उधर खानपुर रेंज के रेंजर राम सिंह का कहना है मौके पर जाकर निरक्षण किया गया कर्मचारियों को शक्त आदेश किए गए है कि रात्रि गस्त में कोई भी लापरवाही ना बरती जाए।ग्रामीणों की सूचना तत्काल पहुंचकर जानवरो को जंगल में भगाने में सहयोग करे।।


प्रमुख खबरे