बुग्गावाला/हरिद्वार
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल तेजी से बज चुका है।
देखते ही देखते लालवाला खालसा पंचायत का समीकरण पूरी तरह से पूर्व प्रधान पप्पू दूधवाले के पाले में आ खड़ा हुआ है।आपको बता दे प्रधान पद के दावेदार अजब सिंह ने अपने समर्थको के साथ में पंचायत के लोगो का फैसले की सम्मान करते हुए अपना भरपूर समर्थन पप्पू प्रधान के हक में कर दिया है।जिससे पूरे चुनाव का माहोल बदल गया है।
अजब सिंह का कहना है कि पंचायत के गणमान्य लोगों के निवेदन पर अपना समर्थन पप्पू दूधवाले के हक में कर दिया है।
उधर पप्पू प्रधान के चुनाव चिन्ह अनानास पंचायत में घर घर जीत की आवाज दे रहा है।
पप्पू प्रधान से बात चीत में उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हर बिरादरी का पूरा समर्थन मिल रहा है।उन्होंने बताया कि जनता का सेवक बनकर पहले भी काम किया है और आगे भी करेंगे।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।