September 17, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

*बसपा प्रत्याशी राव शाहबाज मुस्लिम वोटर को अपनी ओर आकर्षित करने में हो रहे सफल।*


बुग्गावाला/हरिद्वार
संदीप सिंह राठौड़
मोहब्बत चौधरी।।
*बसपा प्रत्याशी राव शाहबाज मुस्लिम वोटर को अपनी ओर आकर्षित करने में हो रहे सफल।*
मजाहिदपुर सतीवाला जिला पंचायत सीट के बसपा प्रत्याशी राव शाहबाज क्षेत्र में जोर शोर से चर्चाओं में हैं।लोगो से अनुमान लगाया जा रहा है कि सबसे तेज गति से जनता के बीच अपनी बात रख कर अपने हक में वोट की अपील कर रहे हैं।शाहबाज का कहना है कि डोर टू डोर जनता से जन सम्पर्क कर रहा हूं,जबकि क्षेत्र की सड़के टूटी पड़ी हुई है किसी भी नेता ने इस पिछड़े क्षेत्र में कोई विकास नहीं कराया है आज भी लोग टूटी फूटी सड़क पर चलने को मजबूर हैं।
जनता से वोट की अपील है कि इस बार अपना समर्थन मुझे भरपूर दे जिससे मैं इस क्षेत्र में जनता की सेवा कर सकू।

*बताया जा रहा है राव शाहबाज राकेश परिवार के बहुत करीबी बताए जा रहे हैं,सुबोध राकेश भी जल्दी ही मजाहिदपुर सतीवाला की जनता से जल्दी ही राव शाहबाज के लिए जनता के बीच पहुंचकर वोट की अपील करेंगे।जिससे शाहबाज को बड़ा श्रेय मिलना तय है*
लाम ग्रट,मजाहिदपुर, बंदरजूड, लालवाला खालसा बुग्गावाला शहीदवाला आदि गांव से जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है।


प्रमुख खबरे