बुग्गावाला/हरिद्वार
त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव में अलग अलग मोड़ देखने को मिल रहे है।
प्रधान पद के दावेदार आरती पत्नी अमित सिंह से बातचीत में बताया गया कि विपक्ष के प्रत्याशी व उनके कुछ समर्थक ये अफवा फैला रहे है की अमित सिंह चुनाव बैठ रहा है।चुनाव नही लड़ेगा।प्रत्याशी के पति का कहना है कि अमित सिंह के बैठने के लिए इतने उतने पैसों की मांग कर रहा है,चैनल के माध्यम से सबको बता दू मैं ये सब झूठ है,ये एक षड्यंत्र रचा जा रहा है
अमित सिंह प्रधान पद के लिए इस लिए खड़े हुए हैं की ग्राम पंचायत का विकास कर सके और करेंगे भी और इन झूठी अफवाओ पर ना जाए,आप सबके प्यार और सहयोग से खड़े हैं।
साथ ही उन्होंने अपने चुनाव 🌾🌾🌾🌾 चुनाव चिन्ह
गेहूं की बाल को वोट देने की अपील की है।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।