बुग्गावाला/हरिद्वार
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पूरे मोड पर पहुंच चुका है।लाम ग्रांट में इस दौरान चुनाव ने पूरा रूप ले रखा है।ग्रामीणों से बात चीत करने पर उनका कहना है कि सरमौर सिंह बिट्टू प्रधान रेस में आगे दिखाई दे रहे है।अन्य बिरादरी के साथ साथ उन्हें गुर्जर बिरादरी से इस बार पूरा समर्थन मिल रहा है।सरमोर सिंह से बात चीत में उन्होंने बताया कि मेरे पेत्रक गांव का मुझे एक एक वोट से पूरा समर्थन है। तन मन से मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर मेरे साथ खड़े हैं।पिछली बार की तरह इस बार भी पूरी ग्राम सभा के सहयोग से बड़ी जीत होगी।
उन्होंने ये भी कहा है कि कोरोना काल की वजह से कुछ कार्य पिछली योजना में नही हो पाए।इस बार उन सभी कामों को प्रार्थमिकता से किया जाएगा।उन्होंने 26सितंबर को ग्राम सभा को जनता से अपना चुनाव चिन्ह अनानास वोट देने की अपील की है।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।